Aloe Vera Ke Fayde आज हम एलोवेरा के फायदे ,आपको बताएंगे की एलोवेरा को कैसे उपयोग करें जिससे आप सुंदर और गोरी त्वचा पा सकते हैं एलोवेरा में आवश्यक विटामिन और मिनरल्स होते हैं . एलोवेरा चेहरे को अंदर तक पोषित करता है आप एलोवेरा को अपने घर में भी लगा सकती है या मार्केट से भी खरीद सकते हैं, एलोवेरा से आपका चेहरा बेदाग और निखरा हुआ हो सकता है चलिए जानते हैं कैसे हम अपने चेहरे को बेदाग और निखरा हुआ बना सकते हैं | आइये जन लेते है एलोवेरा के फायदे .
Aloe Vera Ke Fayde : एलोवेरा चेहरे पर लगाने के फायदे
1. पिगमेंटेशन – pigmentation
एलोवेरा के फायदे . एलोवेरा चेहरे के पिगमेंटेशन को हटाने में बहुत मदद करता है, यह उपाय करने के लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल (gel) में एक चम्मच गुलाब जल मिला ले, यह मिश्रण अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगा कर छोड़ दे, फिर आप ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें | इसे करने से आपकी पिगमेंटेशन की समस्या दूर हो जाएगी.
2. ग्लोइंग स्किन- glowing skin
ग्लोइंग स्किन के लिए भी आप एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं, एक चम्मच एलोवेरा जेल (gel) में चुटकी भर हल्दी, गुलाब जल और आधा चम्मच शहद मिला कर मिश्रण बना लेना है इस मिश्रण को 20 मिनट लाकर अपने चेहरे पर छोड़ देना है फिर गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लेना है, इसमें वह सारी चीजें हैं जो आपको ग्लोइंग स्किन पाने के लिए मदद करेंगे.
3. झुर्रियां – wrinkles
झुर्रियां मिटाने के लिए भी एलोवेरा बहुत उपयोगी है, यह उपाय करने के लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल (gel) के साथ एक चम्मच बेसन मिला कर एक पेक बना लीजिए, अब इसे 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दीजिए, फिर गुनगुने पानी से धो लीजिए, इससे आपके चेहरे की जल्द ही झुर्रियां चली जाएंगी.
4. पिंपल्स – pimples
पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए भी एलोवेरा बहुत उपयोगी हे, इसके लिए आपको एलोवेरा को बीच में से काट कर अपने चेहरे पर मसाज करिए इसको रोजाना करिए इससे आपकी पिंपल्स की समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी और आपके चेहरे पर नमी बनी रहेगी.
5. स्किन टैनिंग – skin tanning
स्किन टैनिंग को हटाने के लिए एलोवेरा का उपयोग किया जाता है, इसके लिए आप एलोवेरा जेल में नींबू की 1-2 बूंदे मिलाएं इसको अच्छे से मिक्स कर ले, फिर आप इसे अपने चेहरे पर लगा ले और 15 मिनट के लिए छोड़ दें, ठंडे पानी से धो लें कीजिए इसे आप रोज कीजिए इससे जल्दी ही आपकी टैनिंग दूर हो जाएगी.
Muhase Ke Upay ke liye ye lekh padhe
Nice
Itni badhiya jankari dene ke liye apko
Thanks
Thanks , Ye apko pasand aya .