चेहरे पर मुंहासे के नुस्खे

चेहरे पर मुंहासे कोई दूर ही रहना चाहता है, क्योंकि जब यह किसी के चेहरे पर आना शुरू हो जाते हैं तो इन से पीछा छुड़ाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, किसी के चेहरे पर भी दाग धब्बे अच्छे नहीं लगते चाहे वह लड़का हो या लड़की. आजकल बहुत से लड़के लड़कियां इन समस्याओं से जूझ रहे हैं, क्योंकि   यह हमारी सुंदरता को कम कर देते हैं. साथ ही पिंपल्स की वजह से हमारे अंदर कॉन्फिडेंस की भी कमी आ जाती है. और हम अपने आप को सबसे कम सुंदर समझने लगते हैं कहीं भी आने जाने से कतराने लगते है (नुस्खे)

   आज की भागदोड भरी जिंदगी और दूषित वातावरण के कारण मुहासे हो सकते हैं | अधिकतर लोगो का मानना है की मुँहासे होना एक खास उम्र का असर है| और उम्र बढ़ने के साथ मुँहासे भी अपने आप ठीक हो जाते है| कुछ हद तक ये बात सच भी है क्योंकी किशोर अवस्था में शरीर में अनेक बदलाव देखने को मिलते है| और हार्मोन्स का भी स्तर कम ज्यादा होता रहता है| मुँहासों के इलाज के लिए आप घरेलू उपाय भी प्रयोग में ला सकते है| 

चेहरे पर मुंहासे के नुस्खे ( Tips 5 ) – 

चेहरे पर मुंहासे के नुस्खे

चेहरे पर मुंहासे के नुस्खे

1. मुहांसों को ठीक करने के लिए नींबू के रस का उपयोग करें-

मुहांसों को ठीक करने के लिए नींबू का रस बहुत कारगर उपाय है, इसके अंदर विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. नींबू का रस मुहांसों पर लगाने से मुहासे सूख जाते है, इस उपाय को करने के लिए एक ताजे नींबू में से उसका रस निकाल लीजिए. और एक  रूई ले लीजिए. अब इस रूई को नींबू के रस में डुबो कर मुंहासे पर लगा लीजिए. इस उपाय को आप रात में सोने से पहले कीजिए. अगर आप चाहे तो नींबू के रस में दालचीनी भी मिला सकते हैं फिर अगले दिन चेहरे को गुनगुने पानी से धो लीजिए. इस उपाय को करने से आपके वहां से जल्द ही ठीक हो जाएंगे.

 

2. मुहांसों को ठीक करने के लिए बर्फ का उपयोग करें-

बर्फ को मुहांसों पर लगाने से blood circulation बढ़ जाता है मुहांसों की सारी गंदगी निकल जाती है, अगर आपको मुहांसों की वजह से सूजन आई है तो वह भी कम हो जाती है, और दर्द हो रहा है तो तुरंत आराम पाने के लिए आप इस उपाय को कर सकते हो इसके लिए एक साफ कपड़े में बर्फ को बांध लीजिए, और मुहांसों पर कुछ देर के लिए फेर लीजिए. फिर 1 मिनट के लिए चाहिए फिर 8 से 10 मिनट तक इस process को ऐसे ही कीजिए. इस उपाय को रोज करने से आपके मुहासे जल्द ही ठीक हो जाएंगे.

 

3. मुहांसों को ठीक करने के लिए कोलगेट का उपयोग करें-

जो कोलगेट हम रोजाना उपयोग करते हैं,  उसकी मदद से हम मुहांसों को ठीक कर सकते हैं. इस उपाय को करने के लिए आपको सोने से पहले कोलगेट को अपने मुहांसों वाली जगह पर लगा लीजिए. और अगले दिन ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लीजिए. इस उपाय को आप दिन में भी कर सकते हैं पर कोलगेट को कम से कम 30 मिनट के लिए मुहांसों पर लगे रहने दीजिएगा. अच्छा result पाने के लिए आप सबसे पहले बर्फ वाला उपाय कीजिए. फिर कोलगेट वाला उपाय कीजिए.

 

4. मुहांसों को ठीक करने के लिए टी-ट्री तेल का उपयोग करें-

हमारी त्वचा के लिए टी-ट्री तेल बहुत उपयोगी है, क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है जो कि उस बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करती है जिसकी वजह से मुहासे हो जाता है, इसके अलावा यह तेल मुहांसों को बढ़ने से भी रोकता है, साथ ही आप ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हो. इस उपाय को करने के लिए एक रूई ले लीजिए, अब रूई को टी-ट्री तेल में डूबो लीजिए. और मुंहासे वाली जगह पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा लीजिए जब 15 से 20 मिनट हो जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लीजिए. इस उपाय को आप रोज कीजिए जिससे आपके मुंहासों की समस्या दूर हो जाएगी.

 

5. मुहासों को ठीक करने के लिए पपीते का उपयोग करें-

पपीता एक ऐसा फल है जो आपके मुहासों को जड़ से खत्म कर सकता है, क्योंकि इसमें बहुत सी ऐसी प्रॉपर्टीज पाई जाती है जो मुहांसों को दूर कर सकती है. पपीते के अंदर विटामिन ए और कुछ ऐसे एंजाइम जो मुहांसों को बढ़ने से रोकते हैं. और स्किन को सॉफ्ट और सुंदर बनाते हैं. मुहांसों को ठीक करने के लिए पपीते को काटकर उसका रस निकाल लीजिए. आप इस रस को मुहासों वाली जगह पर लगा लीजिए. 20 मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लीजिए. पपीते का उपयोग आप फेस मास्क बनाकर भी कर सकते हैं. इसके लिए आप पपीते को पीस लीजिए उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लीजिए और साथ में मसाज कीजिए. फिर जब तक यह सुख ना जाए ऐसे अपने चेहरे पर लगे रहने दीजिए. फिर गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लीजिए इस उपाय को आप हफ्ते में तीन चार बार कर सकते हैं.

Updated: September 30, 2019 — 12:29 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *