डार्क स्पॉट या ब्लैक स्पॉट यह हमारी खूबसूरती को कम करते है, डार्क स्पॉट हटाने के 5 घरेलु उपय जाने , यह परेशानी मेलेनिन के ज्यादा बनने से होती है, मेलेनिन बढ़ने का कारण सूर्य से निकलने वाली UV rays, शरीर में hormonal disbalance, विटामिन आदि कारण हो सकते हैं, पर आप इसे घरेलू चीजों से ठीक कर सकते हैं आइए जानते हैं वह घरेलू नुक्से क्या है.
1 . प्याज के रस

डार्क स्पॉट हटाने के 5 घरेलु उपय ।
प्याज में विटामिन-सी, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटीसेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसिलिए इसे स्किन पर लगाने से त्वचा की सारी परेशानियां दूर हो सकती हैं। इसके लिए आप दो चम्मच प्याज का रस ले लीजिए इसमें दो चम्मच शहद डाल दीजिए, अब इस मिश्रण को अपने फेस पर 15 मिनट के लिए लगा लीजिए और जब 15 मिनट हो जाए जिसे गुनगुने पानी से धो लीजिए, ऐसे आप हफ्ते में दो से तीन बार करिए इससे जल्दी ही आपके डार्क स्पोर्ट हट जाएंगे.
-
पपीते से हटाए डार्क स्पॉट-

डार्क स्पॉट हटाने के 5 घरेलु उपय ।
यह तो हम सभी जानते हैं कि पपीते का सेवन हेल्थ के लिए उपयोगी होता है लेकिन क्या आप इस बात जानते हैं कि यह आपकी सेहत के साथ−साथ सुंदरता का भी ख्याल रखता है। इसमें पपाइन एंजाइम होता है जो काले धब्बों को दूर करने के लिए बेहद उपयोगी होता है। पपाइन एंजाइम त्वचा को एक्सफोलिएट करता है साथ ही चेहरे की रंगत भी निखारता है।
सबसे पहले पपीते को मिक्सी में पीस लें, जिससे कि एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो सके। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें। फिर 20 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिए। ऐसे आप हफ्ते में तीन बार कर सकते हैं, इससे जल्दी ही आपके डार्क स्पॉट खत्म हो जाएंगे.
-
एलोवेरा जेल से हटाए डार्क स्पॉट-

डार्क स्पॉट हटाने के 5 घरेलु उपय ।
सदियों में उपचार के रूप में उपयोग में लाये जाने वाले एलोवेरा में 75 से भी ज़्यादा गुण होते हैं। चेहरे की सफाई के लिये एलोवेरा एक बेहतरीन स्किन टोनर है। इसका उपयोग करने के लिए आप एलोवेरा को बीच में से आधा काट लें और अपने चेहरे की massage करें इस उपाय को आप रोज करें, एलोवेरा डार्क स्पॉट को हटाने में बहुत उपयोगी है.
-
नींबू से हटाए डार्क स्पॉट-

डार्क स्पॉट घरेलु उपय
नींबू बाज़ार में आसानी से मिल जाता है और इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी, विटामिन बी, फास्फोरस व कार्बोहाइड्रेट होते है। नींबू में मौजूद अम्ल त्वचा के लिए बहुत उपयोगी होते है और इसका उपयोग करने से यह चेहरे की सुंदरता भी बढ़ाते है, नींबू का उपयोग डार्क स्पॉट मैं करने के लिए नींबू के रस में थोड़ा पानी मिलाकर उसे रूई से अपने काले धब्बों पर लगाएं। दस से बीस मिनट के बाद अपनी त्वचा को पानी से धो लें। इस उपाय को करने से आपके डार्क स्पॉट जल्द ही छूमंतर हो जाएंगे.
-
पुदीना से हटाई डार्क स्पॉट-

डार्क स्पॉट घरेलु उपय
आपने स्वास्थ्य से जुड़े पुदीने के फायदों के बारे में तो सुना होगा लेकिन त्वचा की देखभाल के लिए भी यह एक बेमिसाल उपाय है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिन लोगों की त्वचा पर दाग-धब्बे हैं वह पुदीने के उपयोग से इसे हटा सकते हैं इसके लिए पुदीने की पत्तियों का रस निकालकर उसे चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगा ले और जब आधा घंटा हो जाए तो ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें इस उपाय को करने से भी आपके दाग धब्बे दूर हो जाएंगे