Gale Ke Chhale गले के छाले का इलाज इन हिंदी

Gale Ke Chhale दोस्तों, गले में खराश, जलन, खासी, दर्द, गले मे छाले होना आज कल आम बात है। जो कि किसी भी उम्र में हो सकती है। यह ज्यादातर रोग तले और मसालेदार खाना खाने से होते हैं। कुछ लोगों को टॉन्सिल के कारण गले में छालों की समस्या हो जाती है। जिस कारण गले में जलन और चुभन होने लगती है। Gale me chhale होने पर थूक निकलने में भी परेशानी होती है ओर दर्द होना तो आम बात है। कुछ लोग गले के छालों के लिए दवाइयां भी लेते हैं पर उन्हें जल्दी आराम नही मिलता है। इसलिए आज हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप जल्दी से जल्दी Gale Ke Chhale से छुटकारा पा सकते है।

गले के छाले का इलाज इन हिंदी Gale Ke Chhale – Gale me infection

Gale Ke Chhale

गले के छाले का इलाज इन हिंदी

गले में छाले होने के कारण – Gale me infection ke lakshan

1- तेज मसाले वाले भोजन का अधिक सेवन करना

गले में छाले होने का प्रमुख कारण है।

2- कब्ज की समस्या होने पर भी गले में छाले हो जाता है।

3- किसी भी प्रकार के बैक्टीरिया या वायरस होने पर गले में इन्फेक्शन होने के कारण गले में छाले हो जाते है।

Also See :- Gora Hone Ka Tarika गोरा होने का तरीका

गले में छाले होने के लक्षण – Gale me chhale ke lakshan 

  • गले के अंदर छाले होने पर गले के अंदर छोटी-छोटी सफेद रंग की फुंसियां हो जाती है। कुछ समय के बाद यह बोल दिया लाल हो जाती है और जिसके कारण गले मे दर्द होने लगता है।
  • गले में खाना अटकना और छुभन जैसी परेशानियां होने लगती है।

 

Gale me chale hone ka ilaj गले में छाले होने का इलाज 

  • गले में छाले होने पर लोगो की सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि वह सही से कुछ खा या पी नहीं पाते हैं। ओर संमस्या गंभीर हो तो थूक निगलने में बहुत ज्यादा तकलीफ होने लगती है।
  • तो, चलिए दोस्तों जानते हैं की कैसे आप घरेलू उपायों की मदद से गले के छालों का इलाज कर सकते है।

1- गाजर का रस –

  • अगर आप अपने गले के छालों को ठीक करना चाहते हैं तो इसके लिए गाजा कारण बहुत ही उपयोगी है के लिए आपको रोजाना गाजर के रस में अदरक का रस या एक चम्मच शहद मिलाकर पीना है .
  • इस उपाय को करने से आपके गले के छाले जल्दी ही ठीक हो जाएंगे।

2- सिंघाड़े –

गले के छालों के इलाज में सिंघाड़े भी बहुत उपयोगी है। इसे खाने से गले की सूजन और दर्द में काफी आराम मिलता है। और छाले भी जल्दी ही ठीक हो जाता है।

3- सौंफ –

गले के छालों को ठीक करने के लिए सौंफ का प्रयोग भी बहुत ही अच्छा उपाय है। इस उपाय को करने के लिए आपको रोजाना गर्म पानी में सौंफ मिलाकर पीने से बहुत ही आराम मिलेगा।

4- केला –

यह उपाय गले के छालों के लिए दवाई देता काम करता है इसके लिए आपको पके केले में थोड़ी सी मिश्री और दहीं मिला कर रोजाना सुबह-शाम खाना है। इससे जल्दी ही गले के छाले ठीक हो जाएंगे।

5- फिटकरी –

गले के छालों को ठीक करने के लिए बहुत उपयोगी है इसके लिए आपको गर्म पानी में फिटकरी को उबाल लेना है। फिर पानी छान लेना है और जब यह पानी गुनगुना हो जाए तो इससे गरारे करने हैं। इस उपाय को भी करने से गले के छालों में काफी आराम मिलता है।

6- हल्दी –

  • मुँह, जीभ और गले के छालों को ठीक करने के लिए हल्दी का उपयोग एक रामबाण उपाय है। हल्दी का प्रयोग बहुत से रोगों को ठीक करने के लिए भी किया जाता है।
  • हल्दी का उपयोग गले के छालों के लिए करने के लिए आपको एक गिलास पानी में हल्दी डालकर पानी को गुनगुना उबाल ले जब पानी गुनगुना हो जाए तो आप इस पानी से गरारे करें। यह एक बहुत ही बेहतरीन उपाय है गले के छालों को ठीक करने के लिए।

 

Note : Gale Ke Chhale

उम्मीद करते हैं आपको Gale Ke Chhale के बारे में पढ़ कर मजा आया हो गा . यह लेख में हमने Gale me infection और Gale me infection ke lakshan के बारे में बताया है .  दोस्तों कमेंट सेक्शन में आप अपनी परेशानी वह सुझाव के बारे में जिक्र जरूर  जरूर करें . हमारा Dream11-prediction IPL 2020 का ब्लॉक पढ़ने के लिए यहां click करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *