Gora Hone Ka Tarika दोस्तो, लडकिया या औरते घर मे रहकर अपनी त्वचा की देखभाल लर लेती है पर लड़के दिनभर घर के बाहर रहने से धूल, मिट्टी का सामना करना पड़ता है जिससे त्वचा पर सबसे ज्यादा असर पडता है। इसलिए जब भी आप घरेलू उपाय या बजारू प्रोडक्ट का इस्तेमाल करे तो पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी ले लें, क्योंकि लड़को की त्वचा लडकियों के मुकाबले काफी अलग होती है। इसलिए लड़को को भी अपनी त्वचा को उनकी त्वचा के अनुसार देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको Gora Hone Ka Tarika Boy के लिए क्या-क्या है?
गोरा होने का तरीका Gora Hone Ka Tarika – Gora hone ka tarika in hindi

Gora hone ka tarika in hindi
Gore hone ke upay गोरा होने का उपाय –
1- पानी – Pani se gora hone ka tarika
- पानी हमारे शरीर के लिए बहुत उपयोगी है उसी तरह हमारी त्वचा के लिए भी पानी बहुत उपयोगी है। हमे रोजाना दो से तीन लीटर पानी चाहिए। पानी पीने से हमारी त्वचा के सारे वेस्ट मटेरियल, खराब चीजे निकल जाती हैं और हमारी त्वचा अलग से ग्लो करने लगती है।
- रोजाना हमे दिन में दो से तीन बार अपनी त्वचा को रोजाना धोना चाहिए। आप चाहे तो बाजार में मिलने वाले फेसवाश का भी उपयोग कर सकते हैं पर अगर आप नैचरली अपनी त्वचा को क्लीन रखेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा।
- त्वचा को क्लीन रखने से त्वचा में जो भी धूल मिट्टी या गंदगी है वह हट जाती है। जिससे हमारा चेहरा सांवला होने से बच जाता है।
Also See :- Ladki Ko Kaise Pataye Tarika In Hindi लड़की को कैसे पटाये तरीका इन हिंदी
2- मुल्तानी मिट्टी – multani mitti se gora hone ka tarika
- दोस्तों गोरा होने के लिए मुल्तानी मिट्टी काफी असरदार उपाय है। इसमें मैग्निशियम क्लोराइड होता है जो हमारी त्वचा की सारी समस्याओं को दूर करने में काफी मददगार है।
- इसलिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग काफी सालों से होता आ रहा है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा से गंदगी निकाल कर त्वचा को गोरा होने में भी मदद करती हैं।
- इस उपाय को करने के लिए आपको एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर एक अच्छा सा पैस्ट बना लेना है। फिर इसको अपनी त्वचा पर तब तक रखना है जब तक इसका पैस्ट सुख न जाये।
- सूखने के बाद अपनी त्वचा को गुनगुने पानी से धो लेना है। इस उपाय को हफ्ते में तीन बार करने से कुछ ही दिनों में त्वचा की रंगत बढ़ जाएगी।
3- हल्दी – haldi se gora hone ka tarika
- दोस्तो, त्वचा में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते है जो त्वचा के दाग-दब्बो को हटाकर त्वचा की रंगत बढ़ाने में मदद करती है। यह बहुत ही असरदार उपाय है हल्दी जल्दी जल्दी त्वचा की सारी समस्याओं का निभारण करती हैं।
- इस उपाय को करने के लिए आपको एक चम्मच हल्दी ले लेना है और उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लेना है और अपनी त्वचा पर बीस मिनट के लिए लगा लेना है बीस मिनट होने के बाद अपनी त्वचा को गुनगुने पानी से धो लेना है।
- इस उपाय को आपको रोजाना करना है।
4- संतरा – santre se gora hone ka tarika
- संतरा विटामिन सी भरपूर होता है जो हमारी त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी उपयो में से एक है. ऐसे कई बाजार में प्रोडक्ट मिलते है जिसमें संतरे का उपयोग किया जाता है.
- इससे आपकी त्वचा को गोरा और ग्लोइंग होने में मदद मिलती है. इस उपाय को करने के लिए आपको संतरे के रस को एक चम्मच हल्दी में मिला लेंना है। फिर इस मिश्रण को अच्छे से मिला लेना है, ओर एक पैस्ट तैयार कर लेना है.
- अब इस पेस्ट को अपनी चेहरे पर लगा लेना है और पूरी रात लगा कर छोड़ देना है. सुबह उठकर अपनी त्वचा को साफ पानी से धो लेंना है. इस उपाय को आपको रोजाना करना है।
5- चुकंदर – chukandar se gora hone ka tarike
- दोस्तो, चुकंदर, आयरन और विटामिन से भरपुर होता है जिसके उपयोग से चेहरे के रोम छिद्र साफ़ हो जाते हैं और चेहरे को एक नैचरली चमक भी मिल जाती है. इस उपाय को करने के लिए आपको चुकंदर को छीलकर उसे मिक्सर की सहायता से पीस लेना है.
- अब इसके गूदे को निचोड़कर इसका रस एक कटोरी में निकाल लेंना है. फिर इसे अपनी त्वचा पर पंद्रह मिनट के लिए लगा लेना है। पंद्रह मिनिट होने के बाद अपनी त्वचा को गुनगुने पानी से धो लेना है. इस उपाय का उपयोग आप सफ्ताह में दो से चार बार कर सकते है.
Note : Gora Hone Ka Tarika
उम्मीद करते हैं आपको Gora Hone Ka Tarika के बारे में पढ़ कर मजा आया हो गा . यह लेख में हमने Gore hone ke upay और Gora hone ka tarika in hindi के बारे में बताया है . दोस्तों कमेंट सेक्शन में आप अपनी परेशानी वह सुझाव के बारे में जिक्र जरूर जरूर करें . हमारा Dream11-prediction IPL 2020 का ब्लॉक पढ़ने के लिए यहां click करें