Gora Karne Ki Cream रंग गोरा करने वाली क्रीम – How To Get fair Skin In Hindi
Gora Karne Ki Cream दोस्तों चेहरे को गोरा करने के लिए हम बाजार मैं मिलने वाली तरह-तरह की क्रीमो इस्तेमाल करते हैं, इन क्रीमो के इस्तेमाल से हमारे चेहरे पर कुछ दिनों के लिए निखार तो आ जाता है, लेकिन आप तो जानते ही है इन क्रीमों के बहुत सारे केमिकल मिले हुए रहते है जो हमारे चेहरे को बहुत नुकसान पहुंचा सकते है।
दोस्तो अगर हम रंग गोरा करने बाली क्रीम अगर पर ही बनाना जान जाए तो यह उपाय हमारे लिए वरदान होगा, इससे हमारे पैसे तो बचेंगे ही साथ ही हम अपनी त्वचा को केमिकल से भी बचा सकेंगे, तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं कि किस तरह हम चेहरे को गोरा करने वाली क्रीम घर पर कैसे बना सकते हैं।Gora Karne Ki Cream

रंग गोरा करने वाली क्रीम
1- Gora Karne Ki Cream – रंग गोरा करने वाली पहली क्रीम –
दोस्तों रंग गोरा करने वाली क्रीम बनाने के लिए आपको चाहिए –
1- दो चम्मच दही.
2- दो चम्मच नींबू का रस.
3- दो चम्मच बादाम का तेल.
4- चार से पांच चम्मच एलोवरा जेल. (एलोवेरा पौधे से आप एलोवेरा जेल को निकाल लीजिए).
5- एक चुट्की हल्दी.
6- एक चम्मच गुलाब जल.
7- दो चम्मच चंदन पाउडर.
8- एक चम्मच मुलेठी पाउडर..
9- एक चम्मच ओलिव ऑइल
गोरा करने वाली क्रीम बनाने की विधि-
दोस्तों ऊपर दिए गए सारी सामग्री को लेकर आप एक साथ मिला कर एक स्मूथ पेस्ट बनाना है । पेस्ट बनाने के लिए आप इन सब मिक्सर की सहायता से मिक्सर में पीस लीजिये। आपको इसका पेस्ट क्रीम जैसा ही गाढा बनाना है। अगर आपका पेस्ट ज्यादा पतला हो गया हो तो आप उसमें मुलेठी पाउडर या चंदन पाउडर को मिला कर आप ठीक कर सकते है और अगर आपका पेस्ट ज्यादा गाढा हो गया हो तो उसमें ओलिव ऑयल या गुलाब जल को मिला कर आप ठीक कर सकते हैं
फिर जब आपका क्रीम जैसा पेस्ट बन जाए तो आप इसे छलनी की सहायता से छान कर एक कंटेनर में रख ले और फ्रीज में रख दे। इस क्रीम का उपयोग आप 15 दिन तक कर सकते है, 15 दिन बाद आप इस क्रीम को दोवारा बना कर वापस इस्तेमाल कर सकते है।Gora Karne Ki Cream
2- रंग गोरा करने बाली दूसरी क्रीम –
दोस्तों रंग गोरा करने वाली क्रीम बनाने के लिए आपको चाहिए –
1- दो से तीन हल्दी की गांठ.
2- एक संतरे का छिलका.
3- एक चम्मच ग्लिसरीन.
4- चार चम्मच ऐलोवेरा.
5- एक चम्मच एसेंशियल ऑयल.
गोरा करने वाली क्रीम बनाने की विधि-
दोस्तों गोरा करने वाली क्रीम बनाने के लिए आपको एक पैन में दो कप पानी डालकर गैस पर उबलने के लिए रख दें, फिर जब पानी में उबाल आ जाय तब फिर एक पानी में हल्दी की गांठ और संतरे के छिलकों को डाल दें और इन्हें अच्छी तरह से उबलने दे. जब पानी अच्छे से उबल जाए तब इसे कैसे उतार लें और ठंडा होने के लिए रख दें जब यह पानी ठंडा हो जाए तब एक बाउल में इसे छान लें.Gora Karne Ki Cream
अब आप इस पानी की दो चम्मच एक अलग बाउल में ले लें, फिर इस पानी मे एक चम्मच ग्लिसरीन, चार चम्मच ऐलोवेरा, एक चम्मच एसेंशियल ऑयल डाल कर अच्छी तरह से मिला ले। अब आपकी क्रीम तैयार है। आप इस क्रीम को 30 दिनों के लिए किसी कंटेनर में रखकर स्टोर रख सकते है।
3- रंग गोरा करने बाली तीसरी क्रीम –
दोस्तों रंग गोरा करने वाली क्रीम बनाने के लिए आपको चाहिए –
1- दो चम्मच नारियल का तेल.
2- दो चम्मच बादाम का तेल.
3- एक चम्मच गुलाब जल.
4- एक चम्मच ग्लिसरीन.
गोरा करने वाली क्रीम बनाने की विधि-
दोस्तों गोरा करने वाली क्रीम बनाने के लिए आपको एक बाउल ले लेना है, ओर इसमे दो चम्मच नारियल का तेल दो चम्मच बादाम का तेल, एक चम्मच गुलाब जल ओर एक चम्मच ग्लिसरीन ले लें। अब इन सब को अच्छे से मिला कर एक कंटेनर में रख ले। दोस्तो अब आपकी क्रीम तैयार है। इसे रोज रातको सोने से पहले भी आप नाईट क्रीम की तरह इस्तेमाल कर सकते है।Gora Karne Ki Cream
4- रंग गोरा करने बाली चौथी क्रीम –
दोस्तों रंग गोरा करने वाली क्रीम बनाने के लिए आपको चाहिए –
1- दो चम्मच गाढा दही.
2- दो चम्मच गुलाबजल.
3- दो चम्मच नींबू का रस.
4- दो चम्मच चंदन का पाउडर.
5- दो चम्मच मुलेठी पाउडर.
6- आधा चम्मच हल्दी पाउडर.
7- एक चम्मच ओलिव आयल.
गोरा करने वाली क्रीम बनाने की विधि-
Gora Karne Ki Cream दोस्तों गोरा करने वाली क्रीम बनाने के लिए आपको ऊपर दी गई सारी सामग्रियों को मिक्सर की सहायता से पीस लेना है। आपको एक स्मूथ पेस्ट बना लेना है। अगर आपको यह पेस्ट बनाने के बाद ऐसा लगता है कि आपका पतला बना है तो आप इसमें थोड़ा-थोड़ा चंदन पाउडर या मुलेठी पाउडर डालकर इस देश को गाढ़ा कर सकते हैं और अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका पेस्ट ज्यादा गाढ़ा हो गया है तो आप इसमें गुलाब जल मिलाकर इसे पतला कर सकते हैं।
जब आपका एक स्मूथ पेस्ट बन जाए तब आपको इस पेस्ट को मलमल के कपड़े की सहायता से इस पेस्ट को छान लेना है फिर आपको इस पेस्ट को एक टाइट कंटेनर में रखकर इस पेस्ट को फ्रिज में रख लेना है। आप इस क्रीम का उपयोग 12 दिनों तक आराम से कर सकते हैं, फिर 12 दिनों के बाद आप इस क्रीम को दोबारा बना लीजिए।Gora Karne Ki Cream