चेहरे की देखभाल तो सब कर लेते हैं पर अपने हाथों की देखभाल करना तो भूल ही जाते हैं जिससे वह बेजान और काले हो जाते हैं, जो हमारे सुंदर चेहरे के आगे फीके पड़ जाते हैं, इसलिए हाथों को गोरा करना जरूरी है ,आइए जानते हैं हाथों को गोरा करने के लिए क्या करें.
हाथों को गोरा कैसे करें ? ( 5 Tips )
1 . स्क्रबिंग –

हाथों को गोरा करें
स्क्रबिंग से हमारे हाथों की मृत कोशिकाएं निकल जाती हैं इसलिए स्क्रबिंग करना बहुत जरूरी होता है इसके लिए हम नेचुरल स्क्रबिंग भी कर सकते हैं इसके लिए आप 2 बड़े चम्मच नमक ले लीजिए उसमें आधा नींबू मिला लीजिए, अब यह स्क्रब बनकर तैयार है इससे अपने हाथों पर इसकी massage करिए. फिर गुनगुने पानी से धो लीजिए, फिर अपने हाथों को क्रीम से मॉइस्चराइज कर लीजिए.
2. बेसन –

हाथों को गोरा करें
बेसन हमारे स्किन का रंग निखारने में बहुत मदद करता है, इसके लिए दो चम्मच बेसन ले लीजिए, इसमें आधा चम्मच हल्दी, दूध, और सरसों का तेल मिला दीजिए. अब इन सब को मिलाकर एक पेस्ट बना लीजिए और अपने हाथों पर इसे लगा लीजिए जब यह सूख जाए तो इसे कर हटा लीजिए. इससे आपके हाथों का रंग निखर जाएगा.
3. ककड़ी-

हाथों को गोरा करें
ककड़ी का रस हमारे हाथों की टैनिंग हटाने में बहुत मदद करता है इसके लिए 2 चम्मच ताजा ककड़ी के रस मैं 1 चम्मच नीबू और चुटकी भर हल्दी मिलाएं, अब इसे अपने हाथों पर 30 मिनट के लिए लगा ले जब 30 मिनट हो जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लें, इसे हफ्ते में दो से तीन बार करें, इससे जल्द ही आपके हाथों टेनिंग हट जाएगी और आपके हाथ खूबसूरत हो जाएंगे.
4. दही-
दही हमारी स्किन को मॉइस्चराइज करने में बहुत मदद करता है, इसके लिए चार चम्मच दही में दो चम्मच बेसन और आधा चम्मच हल्दी मिला ले, इसे तब तक फेंटे जब तक आप गाढ़ा पेस्ट न बना ले। फिर इस पेस्ट को आप अपने हाथों पर 15 मिनट के लिए लगा ले जब यह सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लीजिए. इसे 2 हफ्ते तक हर दिन कीजिए इससे आपको बेहतर परिणाम मिलेगा.
5. सिरका –
सेब का सिरका आपकी त्वचा को सोफ्ट बनाने में बहुत मददगार होता है. इसके अल्फा हाईड्रोक्सिल एसिड डेड स्किन को हटाने का काम करते हैं और सेहतमंद चमकदार त्वचा देते हैं. इसके लिए 4 चम्मच सिरके में चार चम्मच पानी मिला लीजिए, फिर इस घोल में अपने हाथों को 10 से 15 मिनट के लिए भिगो लीजिए. 10-15 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लीजिए इससे आपके हाथ साफ और सुंदर हो जाएंगे.