Homemade Beauty Tips For Glowing Skin In Hindi – होमेमेड्स ब्यूटी टिप्स ग्लोइंग त्वचा के लिए – skin care tips in Hindi at home
Homemade Beauty Tips For Glowing Skin In Hindi दोस्तों आजकल की भागदौड़ भरी दुनिया में रोजाना अपनी देखभाल नही करने के कारण चेहरे की रौनक खो जाती है। कई बार इसी के कारण चेहरे पर दाग-धब्बे भी हो जाते है और चेहरे का रंग भी फीका पड़ने लगता है। इसके कारण आपके चेहरे की चमक चली जाती है। ओर आपका चेहरा समय से ज्यादा बुरा दिखने लगता है, पर आज हम आपको कुछ ऐसे घेरलू होमेमेड्स ब्यूटी टिप्स ( Homemade Beauty Tips ) के बारे में बताने जा रहे है जिसका उपयोग करके आप ग्लोइंग त्वचा पा सकते है। tips for beauty in hindi

Homemade Beauty Tips For Glowing Skin In Hindi
1- गुलाबजल ओर निम्बू – tips for beauty in hindi : Nimbu tips
गुलाबजल चेहरे के लिए सबसे ज्यादा ओर प्रभशाली नेचुरल टोनर है ओर नींबू त्वचा को चमकाने का काम करता है। इस उपाय को करने के लिए दो चम्मच गुलाबजल में निम्बू की 4 से 5 बूंदे मिला लेना है। ओर इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा कर अच्छे से चेहरे को मसाज करना है। इस उपाय को कुछ दिनों तक रोजाना करने से चेहरे पर चमक ( Homemade Beauty Tips For Glowing Skin In Hindi ) आने लगेगी।
2- शहद और कच्चा दूध – Homemade Beauty Tips For Glowing Skin In Hindi : Malai tips
शहद का इस्तेमाल करके चेहरे की नेचुरल चमक वापस आ जाती हैं और चेहरे की कोमलता ( Homemade Beauty Tips For Glowing Skin In Hindi ) बनी रहती है। कच्चे दूध आपके चेहरे को नेचुरल गोरा करने का काम करता है। इस उपाय को करने के लिए दो चम्मच कच्चे दूध में चार से पांच बूंदे शहद की मिला कर अपने चेहरे और गर्दन की दस मिनट तक मसाज करना है। दस मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लेना है। इस उपाय का हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल करने से चेहरे पर निखार आने लगता है।
3- संतरे के छिलके – for glowing skin tips in hindi : Santre Ke Chilke Ke Fayde
चेहरे पर चमक ( for glowing skin tips in hindi ) लाने के लिए संतरे के छिलके का पाऊडर बहुत ही लाभदायक होता है। इस उपाय को करने के लिए आपको संतरे के छिलकों को धूप में सुखा कर मिक्सर की सहायता से संतरे के छिलकों का पाउडर बना लेना है। फिर इस संतरे के छिलकों के पाउडर का एक चम्मच पाउडर ले लेना है।
फिर इसमें दो चम्मच गुलाबजल का मिला कर एक पेस्ट तैयार लर लेना है। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पंद्रह मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाना है। पंद्रह मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लेना है। इस उपाय को आपको हफ्ते में दो बार करना है।
Homemade Beauty Tips For Glowing Skin In Hindi
skin care tips in hindi at home
4- टमाटर – tips for beauty in hindi
दोस्तो, टमाटर नेचुरल क्लेनज़िंग का काम करता है। इससे भी चेहरे की खोई हुई चमक वापस आ जाती है। इस उपाय को करने के लिए आपको एक टमाटर को लेकर उसे बीच मे से काट लेना है। फिर टमाटर को प्रेस करते हुए चेहरे और गर्दन पर मलना है ताकि टमाटर का रस बाहर आ जाये ओर चेहरे पर इसका लेप हो सके। टमाटर को दस से पंद्रह मिनट तक चेहरे और गर्दन पर मलना है। दस से पंद्रह मिनट मलने के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लेना है। इस उपाय को आपको हफ्ते में दो से तीन बार करना है।
5- गाजर और मलाई – Homemade Beauty Tips For Glowing Skin In Hindi
गाजर चेहरे को निखारने के लिए बहुत ही अच्छी होती है और मलाई चेहरे को निखारने का काम करती है। गाजर के उपाय को करने के लिए आपको गाजर को किस लेना है फिर उसमें मलाई मिलाकर अपने चेहरे पर दस मिनट के लिये रगड़ना है। दस मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लेना है। इस उपाय को सफ्ताह में दो से तीन बार करते है तो आपका चेहरा चमक उठेगा ओर साथ ही आपके अगर चेहरे को रूखेपन की समस्या है तो वह भी खत्म हो जाएगी।
6- कॉफी स्क्रब – skin care tips in hindi at home
कॉफी बीन्स से बहुत ही अच्छा स्क्रब बनाया जा सकता है। इस उपाय को करने के लिए आपको दस कॉफी बीन्स को मिक्सर की सहायता से कॉफी को दरदरा पीस लेना है। फिर इसमे पानी, गुलाबजल या थोड़ा सा दूध डालकर अपने चेहरे को दस मिनट तक स्क्रब करना है। स्क्रब करने के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पाजी से धो लेना है। कॉफी से बने स्क्रब को आपको हफ्ते में दो से तीन बार करना है। कॉफी स्क्रब करने से आपके चेहरे की सारी गंदगी हट जाएगी और आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा।
7- आलू और ग्लिसरीन – Homemade Beauty Tips For Glowing Skin In Hindi
आलू हमारे चेहरे की चमक बढ़ाने में काफी कारागर है। आलू का उपाय करने के लिए आपको आलू को छीलकर इसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लेना है। फिर इसमें एक चम्मच ग्लिसरीन मिला लेना है ओर मिक्सर की सहायता से इस मिश्रण को पीस लेना है। फिर इस मिश्रण से अपने चेहरे की पंद्रह मिनट तक मसाज करना है। मसाज करने के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लेना है।
इस उपाय को आपको हफ्ते में दो बार करना है। इस उपाय को करने से आपके चेहरे पर चमक तो आएगी ही साथ ही साथ आपके चेहरे के दाग-धब्बे भी खत्म हो जाएंगे।
Note : for glowing skin tips in hindi
उम्मीद करते हैं आपको Homemade Beauty Tips For Glowing Skin In Hindi के बारे में पढ़ कर मजा आया हो गा . यह लेख में हमने skin care tips in hindi at home और tips for beauty in hindi के बारे में बताया है . दोस्तों कमेंट सेक्शन में आप अपनी परेशानी वह सुझाव के बारे में जिक्र जरूर जरूर करें . हमारा Top Trending News का ब्लॉक पढ़ने के लिए यहां click करें .