Ibugesic Plus Tablet Uses In Hindi

Ibugesic Plus Tablet Uses In Hindi – Ibugesic plus kis kaam aati hai

Ibugesic Plus Tablet Uses In Hindi इस सिरप में दो पदार्थ मिले रहते हैं,  आइब्रोप्रोफिन और पेरासिटामोल । आइब्रोप्रोफेन 100 एमजी और पेरासिटामोल 162.5 एमजी मिले रहते हैं । यह बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी दवा है और यह पीने में भी अच्छी लगती है, क्योंकि अगर कड़वी दवा रहती है ,तो बच्चे उनको पीते नहीं हैं, इसलिए यह पीले कलर की बहुत ही स्वादिष्ट दवाई होती है ।

ibugesic plus syrup uses in hindi

ibugesic plus syrup uses in hindi

Ibugesic plus syrup uses in hindi

आइबोप्रोफेन ~ इसका उपयोग शरीर के बुखार को कम करने और दर्द को कम करने के लिए किया जाता है ।

पेरासिटामोल ~ इसका उपयोग भी शरीर के बुखार को कम करने ,दर्द को कम करने और शरीर में आई सूजन को कम करने के लिए किया जाता है ।

इस दवाई की कीमत भी ज्यादा नहीं होती है, इसकी 50 ग्राम की बोतल 20 से ₹25 में आ जाती है और 100 ग्राम की बोतल लगभग ₹45 में आ जाती है । इसलिए आप सभी को इसका उपयोग करना चाहिए अपने बच्चों पर । 

Also See : Grilinctus Syrup Uses Hindi – Grilinctus Syrup के उपयोग

Ibugesic tablet uses in hindi / Ibugesic plus syrup uses in hindi

1); इस सिरप का ज्यादातर उपयोग किसी बच्चे के बुखार और दर्द को कम करने के लिए किया जाता है।  यदि किसी बच्चे को बुखार ज्यादा हो गया हो , जैसे कि 100 फेरे नाइट,  99 फेरे नाइट या इससे भी ज्यादा तब उस स्थिति में बच्चे के बॉडी के टेंपरेचर को नार्मल स्थिति में लाने के लिए हम इस सिरप का प्रयोग करते हैं और बुखार को ठीक किया जाता है।

यदि किसी बच्चे को चोट लग गई हो, खून आ गया हो या फिर खून ना आया हो सिर्फ सूजन और दर्द हो रहा हो, तो उस स्थिति में भी हम बच्चे को इस सिरप का प्रयोग करने की सलाह देते हैं , इससे उसका दर्द और सूजन बिल्कुल ठीक हो जाती है ।

2 ) अगर किसी बच्चे के आंख में चोट लग गई हो ,किसी प्रकार का इंफेक्शन हो गया हो या फिर उसमें सूजन आ गई हो, तब भी इस सिरप का उपयोग किया जाता है ।

 

3 ) हम सभी ने देखा है, कि जब बच्चों के दांत निकलते हैं या फिर उनके पुराने दांतों में कैविटी हो जाए या फिर उनके दातों में सूजन आ जाए उस स्थिति में बच्चे के मसूड़े में दर्द होने लगता है और वह बहुत रोने लगता है।  इस स्थिति में हम बच्चों को आईब्यूजेसिक सिरप लेने की सलाह देते हैं , इससे उनको  दर्द में राहत मिलती है । 

4 ) अगर आपके बच्चे को किसी भी प्रकार की फोड़ा,  फुंसी हो जाती है और वह बहुत दर्द करती है,  उस स्थिति में भी इस सिरप को देना चाहिए इससे उसका दर्द बिल्कुल ठीक हो जाएगा और कील , मुंहासे भी ठीक हो जाएंगे । 

5 ) इस आईब्यूजेसिक सिरप का उपयोग हम किसी भी प्रकार के दर्द को ठीक करने के लिए कर सकते हैं, लेकिन इसका उपयोग पेट के दर्द को ठीक करने के लिए नहीं किया जा सकता, यह पेट दर्द को ठीक नहीं करता है ।

 

6 ) अगर आपके बच्चे को यह सीरप देने के बाद भी उनका बुखार ठीक नहीं होता है ,तो उनके शरीर पर ठंडे पानी की पट्टियां रखनी चाहिए,  जिससे कि उनके शरीर का तापमान थोड़ा कम हो जाए । उसके बाद यह सिरप उनको देना चाहिए फिर यह सिरप उनके बुखार को बिल्कुल ठीक कर पाएगा।

Ibuprofen and paracetamol suspension ibugesic plus uses in hindi / Ibugesic plus syrup dosage for child in hindi

✓ इस सिरप का उपयोग करने से बच्चे को उल्टी, दस्त , मतली, पेट दर्द,  पेट में जलन , अपच  और त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ना जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इस प्रकार के साइड इफेक्ट होने पर आपको इस सिरप का उपयोग करना तुरंत बंद कर देना चाहिए,  वरना समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है । 

Ibugesic plus syrup dosage for child in hindi/  Ibugesic plus tablet uses in hindi

# इस सिरप को 1 महीने से लेकर 12 साल तक के बच्चे को दे सकते हैं और सभी उम्र के बच्चों को इसको लेने की डोज अलग-अलग होती है । 

# अगर बच्चे का वजन 10 किलो है, तो उसको 2.5 ml सिरप दी जाएगी ।

# इस सिरप का उपयोग आप दिन में दो बार कर सकते हैं, सुबह और रात को । अगर समस्या कुछ ज्यादा ही हो, तो आप इसका प्रयोग दिन में तीन बार भी कर सकते हैं । 

#  इस सिरप का उपयोग आपको लगातार 2 से 3 महीने तक नहीं करना है।  अगर आप इसका उपयोग लगातार करेंगे तो, इससे बच्चे को किडनी और लीवर संबंधी समस्या हो सकती हैं । इसलिए आपको इसका उपयोग डॉक्टर द्वारा बताई गई विधि के अनुसार ही करना चाहिए । 

Note : 

इस ब्लॉग मैं हम आपको Ibugesic Plus Tablet Uses In Hindi और ibugesic plus tablet uses in hindi( gibugesic plus kis kaam aati hai )के बारे मैं जानकारी देते है अगर आपको होमियोपैथी रे रिलेटेड जानकारी चाइये तो हमारा ये ब्लॉग फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *