Kaise Pata Kare Ki Pregnant Hai Ya Nahi – What are the symptoms of pregnancy in hindi

What are the symptoms of pregnancy in hindi
Kaise Pata Kare Ki Pregnant Hai Ya Nahi दोस्तो, क्या आप बिना प्रेग्नेंसी टेस्ट करना चाहते है कि आप प्रेग्नेंट है या नही। इसके लिए आह हम आपको कुछ घरेलू नुख्सों के बारे में बताने है रहे है जिनकी मदद से आप घर बैठे ही पता लगा सकते है कि आप प्रेग्नेंट है या नही। चलिए तो जानते है वह घरेलू उपाय क्या है।
Pregnancy ke symptoms :-
1- शुगर प्रेग्नेंसी टेस्ट – Sugar during pregnancy
- इस उपाय को करने के लिए आपको एक कप में तीन चम्मच शुगर ले लेना है। उसके बाद आपको एक कप यूरिन सैम्पल लेना है पर इस बात का ध्यान रहे कि आपका यूरिन सैम्पल सुबह-सुबह का ही हो।
- उसके बाद आपको यूरिन सैम्पल को चीनी वाले कप में डाल देना है ओर अब आपको पाँच मिनिट तक इंतजार करना है। अब अगर आपकी शुगर अगर यूरिन में घुल जाती है तो आपका प्रेग्नेंसी टेस्ट नेगेटिव है।
- इसका मतलब आप प्रेग्नेंट नही है पर अगर शुगर यूरिन में नही घुलती इसका मतलब आपकी प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव है, इसका मतलब आप प्रेग्नेंट है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यूरिन सैम्पल एसिडिक होती है इस कारण आप आसानी से पता लगा सकते है कि आप प्रेग्नेंट है या नही।
Also See: Pregnancy Me Kya Kam Nahi Karna Chahiye प्रेग्नेंसी में क्या काम नही करना चाहिए
2- टूथपेस्ट प्रेग्नेंसी टेस्ट – Toothpaste pregnancy test
- टूथपेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका टूथपेस्ट सिर्फ सफेद रंग वाला हो, यानी कि ट्रांसपेरेंट होना चाहिए कोई भी कलर मिक्स वाला नहीं होना चाहिए।
- इस उपाय को करने के लिए आपको एक कप में थोड़ा सा टूथपेस्ट ले लेना है और आपको आपका मॉर्निंग मॉर्निंग का यूरिन सैंपल भी ले लेना है, फिर आपको टूथपेस्ट में आपका यूरिन टेंपल डाल देना है और 5 मिनट तक इंतजार करना है।
- अगर आपका टूट कर अब थोड़ा चेंज हो जाता है या टूथपेस्ट मे झाग आ जाता है तो इसका मतलब आप की प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव पर मतलब कि आप प्रेग्नेंट है और अगर आपका आपके टूथपेस्ट में कोई बदलाव नहीं आता हैं तो इसका मतलब यह है कि आपका प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव है मतलब कि आप प्रेग्नेंट नहीं है।
3- सोप प्रेग्नेंसी टेस्ट – Soap pregnancy test
- जैसा कि प्रेगनेंसी टेस्ट का नाम है तो प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए आपको अब उनकी जरूरत पड़ेगी। इस उपाय को करने के लिए आप किसी भी कलर के साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब आपको आपकी मॉर्निंग का यूरिन सैंपल ले लेना है और साबुन के छोटे से टुकड़े को अपने मॉर्निंग की यूरिन में डाल देना है और पांच से दस मिनट इन्तेजार करना है। अगर आपके यूरीन सैंपल में बुलबुले नजर आते हैं तो इसका मतलब है कि आपका प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव है मतलब कि आप प्रेग्नेंट है।
- अगर आप यूरिन में किसी भी तरह के बुलबुले नजर नहीं आते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप की प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव है मतलब कि आप प्रेग्नेंट नहीं है।
4- शैम्पू प्रग्नेंसी टेस्ट – Shampoo pregnancy test
- जैसा की प्रेगनेंसी टेस्ट का नाम में ही शैंपू है तो इसके लिए आपको शैंपू की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आप किसी भी कंपनी का या किसी भी कलर का शैंपू ले सकते हैं।
- इस उपाय को करने के लिए आपको सुबह का यूरिन टेंपल एक ट्रांसपेरेंट कप में ले लेना है। इसके बाद आपको एक कप पानी में कुछ बूंदें शैंपू के डालनी है। इसके लिए आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक कुछ बोल दे शैंपू की डालनी है ताकि शैम्पू में किसी भी तरह का झाग ना बने।
- अब आपको आपकी यूरीन सैंपल को शैंपू में डालना है अगर झाग बनता है तो आपका यूरिन टेस्ट पॉजिटिव है, इसका मतलब कि आप प्रेग्नेंट है और अगर किसी भी तरह का झाग नहीं बनता है तो इसका मतलब यह कि आप में नहीं है।
5- साल्ट प्रेग्नेंसी टेस्ट – Salt pregnancy test
- इस उपाय को करने के लिए आपको एक ट्रांसपेरेंट कप में सुबह का यूरीन सैंपल ले लेना है आप चाहे तो शीशे या ग्लास का कप भी ले सकते हैं।
- फिर आपको इस शब्द में चुटकी भर नमक डाल देना है अगर आपकी यूरीन का कलर मिल्की व्हाइट मतलब दूधी सफेद होता है तो इसका मतलब है कि आपका प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव है मतलब कि आप प्रेग्नेंट है।
- अगर किसी भी तरह का कलर चेंज नहीं होता है तो इसका मतलब है कि आप की प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव है मतलब कि आप नही है।
6- ब्लीचिंग पॉवडर प्रेग्नेंसी टेस्ट –
- इस उपाय को करने के लिए आपको आपके मॉर्निंग के यूरिन सैंपल में बेकिंग पाउडर को डालना है और इसे अच्छे से मिक्स कर लेना है। आपको इस तरह से मिक्स करना है कि किसी भी तरह की गांठे ना बने।
- अगर इस दौरान मिक्स करते समय फॉर्म बने तो इसका मतलब यह है कि आपका प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव है मतलब की आप प्रेग्नेंट है और अगर कोई बदलाव नही आता है तो आपका प्रग्नेंसी टेस्ट नेगेटिव मतलब की आप प्रेग्नेंट नही है।
Note :Kaise Pata Kare Ki Pregnant Hai Ya Nahi
उम्मीद करते हैं आपको Kaise Pata Kare Ki Pregnant Hai Ya Nahi के बारे में पढ़ कर मजा आया हो गा . यह लेख में हमन Pregnancy ke symptoms औ What are the symptoms of pregnancy in hindi के बारे में बताया है . दोस्तों कमेंट सेक्शन में आप अपनी परेशानी वह सुझाव के बारे में जिक्र जरूर जरूर करें . हमारा Trending News का ब्लॉक पढ़ने के लिए यहां click करें