Lips Par Chale Ka Ilaj In Hindi मुंह के छाले

Lips Par Chale Ka Ilaj In Hindi होठो के किनारों पर या होठो के चारो तरफ छालों का हो जाना एक आम बात है। यह बहुत दर्दनाक होते है। ऐसे में इसका हो जाना बहुत पीड़ादायक होता है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कि यह क्यों हो जाते और इनके घरेलू इलाज क्या-क्या है। आज हम इन सब की सारी जानकारी देने जा रहे है।

Lips Par Chale Ka Ilaj In Hindi मुंह में छाले ठीक करने के लिए घरेलू नुस्खे 

Lips Par Chale Ka Ilaj In Hindi

मुंह के छाले

मुंह में छाले होने के कारण :- 

Lips Par Chale Ka Ilaj In Hindi

1- सबसे पहली और जरूरी बात यह है कि आप कितने भी थके क्यों नही हो, चेहरे से मेकअप उतारकर ही सोए। लिपस्टिक, बिंदी, काजल, आई लाइनर इत्यादि को साफ करकर ही सोना चाहिए। नही तो यह रात में खुलकर लिप्स को साँस नही लेने देते है। अगले दिन आपकी त्वचा बोझिल दिख सकती हैं। ताकि लंबे समय तक मेकअप बिना उतारे सोने से आपकी त्वचा संबंधी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Also see :- Dant Ke Keede Ka Ilaj दांत के कीड़े का इलाज

 

2- चेहरे की सफाई का ध्यान रखे। चेहरे की सफाई नही करने के कारण भी लिप्स पर छाले हो सकते हैं। इसलिये रोजाना कम से कम दिन में दो बार ताजे पानी से मुँह जरूर धोना चाहिए। रात में भी चेहरा धो कर सोना चाहिए। साथ ही अपनी त्वचा के अनुसार नाईट क्रीम भी लगाना चाहिए।

 

3- जितना हो सके नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। केमिकल प्रोडक्ट स्क्रीन को सेंसेटिव बनाते हैं और कई बार रिएक्शन का कारण भी बनते है।

  • चेहरे पर जितना हो सके मेकअप और क्रीम का इस्तेमाल कम करना चाहिए और यदि करना ही पड़ता है तो चेहरे को धोने के बाद गुलाबजल को कॉटन में भिगोकर चेहरे को दोवारा साफ करना चाहिए। इससे स्किन गोरी ओर स्मूथ बनती हैं। और चेहरे पर किसी भी प्रकार के छाले भी नही होते है।

 

4- आपको अपने कुछ आदतों में बदलाव भी करना होगा। जैसे अपने चेहरे को बार-बार हाथ ना लगाएं, क्योंकि कभी-कभी काम करते समय बहुत सारी चीजो को छूते रहते है। जिससे हमारे हाथ मे कई तरह के बैक्टेरिया आ जाते है। ऐसे में चेहरे को हाथ लगाना ओर लिप्स को टच करने से भी लिप्स पर छाले होने का खतरा हो सकता है।

 

5- खाने के बाद रात को सोने से पहले ब्रश जरूर करना चाहिए। इससे ना केवल आपके मुंह के अंदर की सफाई होती है बल्कि दांत और होठ भी स्वस्थ और सुंदर बनते हैं। अगर आपकी स्किन बहुत सॉफ्ट है तो आपको आयुर्वेदिक टूथपेस्ट का उपयोग करना चाहिए।

 

6- अगर आप पार्लर में अपर लिप्स कराती है तो, पार्लर में हाइजीन का पूरा ध्यान रखे। कटोरी वैक्स ओर लिप्स वैक्स कराते समय  इस बात का ध्यान रखे कि जिस प्रोडक्ट को आपके ऊपर इस्तेमाल किया जा रहा हो, वह क्लीन हो।

  • लिप्स वैक्स ओर अपर लिप्स कराते समय अपने चेहरे को धोकर लोशन जरूर लगाएं। साथ ही जब अपर लिप्स ओर कटोरी वैक्स हो जाए तो, उसके बाद ऑइंटमेंट जरूर लगाएं। ताकि खुले हुए पोर्स पर बैक्टेरिया हावी न हो सके।

Note : Lips Par Chale Ka Ilaj In Hindi

उम्मीद करते हैं आपको Lips Par Chale Ka Ilaj In Hindi के बारे में पढ़ कर मजा आया हो गा . यह लेख में हम मुंह में छाले ठीक करने के लिए घरेलू नुस्खे और मुंह में छाले होने के कारण के बारे में बताया है .  दोस्तों कमेंट सेक्शन में आप अपनी परेशानी वह सुझाव के बारे में जिक्र जरूर  जरूर करें . हमारा Viral News का ब्लॉक पढ़ने के लिए यहां click करें .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *