मलाई बहुत फायदेमंद होती है यह हमारे चेहरे को बहुत अच्छे से मॉइस्चराइज करती है, क्या आपको पता है मलाई से चेहरा गोरा करना बहुत आसान तरीका है ? मलाई रूखे चेहरे के लिए वरदान भी है यह प्राकृतिक रूप से आपके चेहरे पर चमक लाती है , यह घरेलु उपाय आपके सारे समस्याओं का हल है |
सबसे अच्छी बात तो यह है कि मलाई सबके घर पर आसानी से मिल जाती है, बस आपको दूध से मलाई निकालनी है और लगानी है कैसे मलाई से चेहरा गोरा करे चलिए जानते है !
मलाई से चेहरा गोरा करने के लिए क्या करे ?
1 . मलाई से चेहरा गोरा होगा (To glow Our Skin)

मलाई से चेहरा गोरा होगा
अगर आपका चेहरा धूल मिट्टी के कारण( dull) हो गया हो तो आप एक कटोरी में एक चम्मच मलाई ले उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं और पेस्ट बना ले फिर अपने चेहरे पर लगा ले, इसे 20 मिनट तक रखें, इसके बाद 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें फिर ठंडे पानी से धो ले, हफ्ते में आप इसे दो से तीन बार कर सकते हैं जिससे आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी |
2 .टैनिंग ( Tanning )

टैनिंग
अगर आपके चेहरे पर धूप के कारण ट्रेनिंग हो गई है तो इसे हटाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है पर आप मलाई की सहायता से जल्दी से हटा सकते हैं चलिए जानते हैं कैसे ?
तो आप एक चम्मच मलाई ले लीजिए, उसे आधे टमाटर टमाटर के साथ इसे मिक्सर में पीस लीजिए और पेस्ट बना लीजिए, फिर आप इसे 30 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा लीजिए फिर आप ऐसे गुनगुने पानी से धो लीजिए |
आप इस फेस पैक ऑफ 1 हफ्ते तक लगाइए आप देखेंगे कि आपकी टैनिंग एक हफ्ते में ही दूर हो जाएगी |
3. सॉफ्ट स्किन ( Soft Skin )
अपनी स्किन को सॉफ्ट (soft) करने के लिए, आप एक चम्मच मलाई ले उसमें उतना ही बेसन मिलाएं और पेस्ट बना ले, फिर इसे चेहरे पर लगा ले, इसे 15 मिनट तक लगे रहने दीजिए, 15 मिनट बाद आप गुनगुने पानी से इसे धो लीजिए, इसे हफ्ते में दो से तीन बार करिए इस से आपकी स्किन सॉफ्ट (soft) हो जाएगी |

सॉफ्ट स्किन
4 . डैड स्किन समस्या ( Dead Skin Problems )

डैड स्किन समस्या
मलाई आपके डैड स्किन समस्या को भी दूर कर सकती है, क्योंकि मलाई नेचुरल एक्सुलाइटर है | डेड स्किन दूर करने के लिए आप एक चम्मच मलाई में लीजिए उसमें थोड़ा सा टमाटर का रस मिलाइए और चुटकी भर हल्दी और एक पेस्ट बना लीजिए, से आप 2 दिन में एक बार करिए, इसे करने से आपकी जल्दी ही डेड स्किन हट जाएगी |
5. चेहरे को जवान रखेगा (Anti Ageing)

चेहरे को जवान रखेगा
अगर आप अपने चेहरे को हमेशा जवान दिखाना चाहते हैं तो बाहर के उत्पाद (product) लेना बंद कर दीजिए क्योंकि मलाई से अच्छा कुछ नहीं, जवान चमकते चेहरे के लिए एक चम्मच मलाई ले लीजिए उसमें आधे चम्मच शहद मिला लीजिए और इसे 15 मिनट अपने चेहरे पर लगाइए, इसे आप रोज रात को सोने से पहले चेहरे को धो कर करिए इससे आपका चेहरा हमेशा जवान और चमकता दिखेगा |
6. मुंहासे (pimples)

मुंहासे
अगर आपके चेहरे पर मुंहासे (pimples) हो गए हैं तो आप मलाई का उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आप एक चम्मच मलाई ले लीजिए फिर इसमें कुछ बूंदे नींबू की मिला लीजिए इसे 10 मिनट तक अपने चेहरे पर लगे रहने दीजिए फिर आप इसे बर्फ की सहायता से हटा लीजिए इसके बाद पानी से भी आपके चेहरे को धो लीजिए, इस उपाय को आप रोज करिए, इससे आपके जल्द ही मुहासे (pimples) हट जाएंगे |
7. चेहरे को गोरा बनाए ( Fair Skin )

मलाई से चेहरा गोरा होता है
अगर आप अपने चेहरे को गोरा और निखरा हुआ करना चाहते हैं तो एक चम्मच मलाई ले लीजिए उसमें गुलाब का पाउडर मिलाइए और आधा चम्मच शहद मिलाइए और पेस्ट बना लीजिए अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा लीजिए, फिर गुनगुने पानी से धो लीजिए | इसे आप हफ्ते में दो बार करिए |