मर्दों को गोरा होने के उपाय – How to get fair skin men
मर्दों को गोरा होने के उपाय – दोस्तो आज कल हर कोई गोरा होना चाहता है, फिर चाहे वो मर्द हो या औरत हर किसी को आज कल गोरा होने की चाहत रहती है. ओर जिस प्रकार गोरा होने के लिए औरतो के लिए प्राकृतिक उपाय संभव है उसी प्रकार मर्दो के लिए भी प्राकृतिक उपाय संभव है. दोस्तो बाजार में वैसे तो मर्दो के लिए कए क्रीम और लोशन उपलब्ध है, पर यह सब त्वचा के लिए फायदेमंद नही होते। इसलिए दोस्तो आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे है, जिनके इस्तेमाल से आपको कभी भी बाहर की महंगी क्रीमों की जरूरत नहीं पड़ेगी. तो, आइये चलिये जानते है वह प्राकतिक उपाय क्या है जिनकी मदद से आप गोरे हो सकते है।

मर्दों को गोरा होने के उपाय
1- मर्दों को गोरा होने के उपाय ( पहला उपाय )-
सामग्री-
1- निम्बू
2- शहद
विधि-
दोस्तो महिलाओ की तरह पुरुष भी अपनी त्वचा को साफ कर गोरी त्वचा पा सकते है इसके लिए उन्हें कोई रासायनिक उत्पाद की जरूरत नही है, लड़के गोरा होने के लिए प्राकतिक क्लींजर के रूप में नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. लड़की अपने फेस वाश की जगह पर प्रकृतिक नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं यह मर्दों की कड़क त्वचा को गोरा व जावान बना सकता है. दोस्तों इस उपाय को करने के लिए आप को बराबर मात्रा में नींबू का रस अथवा शहद को ले लेना है और अपने चेहरे पर 10 मिनिट के लिए लगा लेना है 10 मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लेना है. शहद त्वचा को हाइड्रेट करता है यह चेहरे की गंदगी धूल, मिट्टी से भी छुटकारा दिलाता है और चेहरे को साफ कर चेहरे को गोरा होने में मदद करता है। इस उपाय को आपको रोज रात को सोने से पहले करना है।
2- गोरा होने के लिए दूसरा उपाय-
सामग्री –
1- दूध
2- निम्बू
विधि-
दोस्तो, मर्दों की त्वचा को गोरा बनाने के लिए दूध और नींबू का उपयोग किया जा सकता है यह दोनों सामग्री त्वचा को गोरा करने और स्किन टोन को सुधारने का काम करती है. इसके अलावा नींबू में मौजूदा विटामिन सी त्वचा को एंटीऑक्सीडेंट करने का काम करता है इसके मौजूदा होने के कारण त्वचा के विभिन्न संक्रमणो से बचा जा सकता है, इसके अलावा विटामिन सी शरीर में कॉलेजन के स्तर को भी बढ़ाता है जिससे लड़कों की त्वचा गोरी हो सकती है. दोस्तों इस उपाय को करने के लिए आपको एक चम्मच दूध में एक चम्मच नींबू के रस का मिला लेना है इसमें मिश्रण में आप चाहे तो चावल के आटे को भी मिला सकते हैं अब इस ने श्याम को अपने चेहरे पर लगा ले. यह मिश्रण त्वचा के मृत कोशिकाओं को हटा देती है. इस प्रकार मर्द इस उपाय का उपयोग कर सकते हैं।
3- गोरा होने के लिए तीसरा उपाय-
सामग्री –
1- दही
2- केला
विधि-
दोस्तो, बहुत से लोग फेशियल के लिए दही और केले का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इन दोनों में त्वचा को स्वस्थ रखने के गुण पाए जाते हैं केले में वह सब खनिज अथवा विटामिन्स पाए जाते है, जो मर्दों की त्वचा को गोरा करने में सहायक होती है. इस उपाय का उपयोग करने के लिए आपको एक कप दही और छिलका सहित केले को मिक्सर की सहायता से पीस लीजिये ओर एक पेस्ट बना लीजिए ओर अपने चेहरे पर 20 मिनिट के लिए लगा लीजिये. 20 मिनिट के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लीजिये। इस उपाय का नियमित रूप से ही उपयोग करने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आ जाएगा ।
4- गोरा होने के लिए चौथा उपाय-
सामग्री –
1- आंवला जूस
2- शहद
विधि
दोस्तों आप सभी तो जानते हैं यह आंवला जूस हमारे आंखों के लिए कितना लाभदायक है लेकिन आंवला रस के फायदे आपकी त्वचा को गोरा बना सकते हैं आंवले के रस को आप आंतरिक अथवा वाहरी मदद से उपयोग कर सकते हैं सेवन करने या त्वचा पर लगाने दोनों के ही आंवले के रस और शहद दोनो के अच्छे परिणाम होते हैं यह दोनों भी मर्दो की त्वचा को गोरा और बेदाग बना सकते हैं, इस उपाय को करने के लिए आपको इन दोनों को बराबर मात्रा में लेकर एक पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगा लेना है विकल्प के रूप में आप आंवले के रस का नियमित रूप से सेवन भी कर सकते हैं जिससे आप आंतरिक रूप से अपनी त्वचा को साफ कर सकते है।
5- गोरा होने के लिए पांचवा उपाय-
सामग्री –
1- टमाटर
2- हल्द
विधि-
दोस्तो, प्राचीन समय से ही हल्दी का उपयोग सौंदर्य उत्पादों के लिए किया जा रहा है, हल्दी में औषधीय, प्राकृतिक ओर एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं इसलिए त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है, पर इस उत्पाद के साथ अगर टमाटर का उपयोग किया जाए तो यह ओर भी प्रभावकारी हो सकती है क्योंकि टमाटर कट टेन को कम करने में मदद करता है यह मर्दो को गोरा होने के लिए बहुत ही अच्छा उपाय है. इस उपाय को करने के लिए दो चम्मच टमाटर के रस में आधा चम्मच हल्दी का पाउडर मिला लें और 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा ले, 15 मिनिट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले. इस उपाय के रोजना इस्तेमाल से आपको आपके चेहरे पर अलग ही गोरापन ओर निखार देखने को मिलेगा ।