रातों रात गोरा होने के उपाय – Get Fair Skin overnight naturally
दोस्तों अधिकतर लोगों को घर का अथवा बाहर का दोनों का काम करना पड़ता है जिसकी वजह से उनकी प्रकृतिक रौनक चली जाती है। रोजाना धूप में रहना, करना धूल मिट्टी, गंदगी आदि चेहरे को खराब कर देते हैं और इस से परेशान होकर लोग मेकअप का सहारा लेने लगते हैं, जिससे चेहरे की रौनक और भी छीन आता है, अगर आप भी अपने चेहरे की रौनक खो चुके है और कुछ ऐसा उपाय ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुख्शो के बारे में बताएंगे जिनका आप रात में फेस पर उपयोग करके अपनी त्वचा को गोरा और निखरा बना सकेंगे, तो चलिए जान लेते हैं रातों रात गोरा होने के उपाय क्या है।
पर दोस्तो यह सब उपाय करने से पहले आपको रात में सोने से पहले अपने चेहरे को साफ पानी से या फेस वॉश लगाकर कर अच्छे से अपने चहरे को साफ कर लेना है वरना यह सब उपाय करने से आपके चेहरे पर कोई फर्क नही दिखेगा।

Rato Rat Gora Hone Ka Upay
1- नारियल तेल-
दोस्तों नारियल तेल बालों के साथ त्वचा के लिए भी बहुत लाभकारी होता है। रूखी त्वचा से लेकर फटी एड़ियों तक नारियल तेल का उपयोग किया जाता है, त्वचा के दाग, मुंहासे, ब्लैक हेड्स, फटे होठ में नारियल तेल किसी वरदान से कम नही है। इसके साथ-साथ नारियल तेल के लिए भी बहुत अच्छा होता है, निकली और खिली खिली त्वचा पाने के लिए रोज रात को सोने से पहले अपने फेस को अच्छे से धो कर नारियल के तेल से अपने चेहरे की मसाज करनी चाहिए, इसके कुछ ही दिन के इस्तेमाल से आपका चेहरा निखरा हुआ और गोरा हो जाएगा।
2- दूध और गुलाबजल–
दूध त्वचा को मॉइश्चराइज़ करने के साथ ही त्वचा को साफ करने का भी काम करता है। गोरा होने के लिए दूध से किये गए सारे उपाय बहुत फायदेमंद होते है। इससे त्वचा मुलायम और निखरी हुई बनती है। इस उपाय को करने के लिए 3 चम्मच फेंटी हुई मलाई में आधा चम्मच गुलाबजल, आधा चम्मच ऑलिव ऑयल और आधा चम्मच ग्लिसरीन डालकर अच्छी तर मिक्स करें। इस मिश्रण को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। इस उपाय को आपको रोज करना है, आप देखेंगे कि आपके कुछ ही दिन के इस्तेमाल से आपका चेहरा बेदाग और गोरा हो जाएगा
3- एप्पल और गुलाबजल
गोरी त्वचा के लिए यह उपाय बहुत उपयोगी है। इसे बनाने के लिए एक सेब को छोटे टुकड़ों में काट लीजिये और इसमें आधा चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर मिक्सर में पीस लीजिये । इस मिश्रण में एक चौथाई कप गुलाबजल मिलकर थोड़ा गर्म कर लीजिये ताकि सभी चीज़ें अच्छी तरह मिक्स हो जाए। इसे ज़्यादा देर नहीं पकाना है। फिर आंच से उतारकर ठंडा कर लें और बोतल में भरकर फ्रिज में रख लीजिये । रोज़ रात को सोने से पहले आपको चेहरे और गर्दन पर मसाज करना है इस उपाय को करने से चेहरे की सारी समस्याएं खत्म हो जाती है और रंग निखरता है।
4- ग्रीन टी पैक
दोस्तो ग्रीन टी का उपयोग पीने के साथ साथ इसका उपयोग गोरा होने के लिए भी किया जाता है इसका उपयोग करने से हमारे चेहरे में अलग ही निखार आता है, ग्रीन टी का उपयोग हम अपने चेहरे के लिए किस प्रकार कर सकते हैं हम आपको बताते हैं इसके लिए आपको ग्रीन टी में थोड़ा सा पानी मिलाकर चेहरे पर कॉटन बॉल्स की मदद से लगाएं और रात भर चेहरे पर लगा रहने दें। सुबह उठकर चेहरे को धो लें। रातोंरात चेहरे पर बेदाग निखार ओर गोरा होने के लिये यह बहुत ही बेहतरीन उपाय है।
For More Skin tips Please Follow Our Blog
Also follow our more blogs here.