Sapne Mein Apni Shadi Dekhna अपनी शादी का सपना देखना

Sapne Mein Apni Shadi Dekhna दोस्तो, सपने में अगर आप अपनी शादी होते देखते है या प्लानिंग होते देखते है, शादी का कॉर्ड देखते है, शादी का समारोह देखते है। इन सारे शादी का सपने में आने मतलब क्या है हमारे जीवन मे इन सारी चीजो की जानकारी आज हम आपको बताने जा रहे है। इसलिए इस लेख को पूरा ओर अच्छे से पड़े.

Sapne Mein Apni Shadi Dekhna अपनी शादी का सपना देखना – Sapne mein shadi dekhna

Sapne Mein Apni Shadi Dekhna

अपनी शादी का सपना देखना

Sapne me shadi fix hona :- 

1- सपने में शादी देखने का मतलब यह है कि गर आप कुँवारे है, तो आपको आपकी मनपसन्द लड़का या लड़की मिलने वाला है औऱ उसी से आपकी शादी होने वाली है।

2- अगर आप स्टूडेंट है या आप किसी भी काम को लेकर बहुत व्यस्त रहते है और अगर आप को अपनी शादी का सपना आये तो इसका मतलब बहुत शुभ माना जाता है। इस सपने का मतलब यह है कि आपकी कोई मनोकामना पूर्ण होने वाली है।

Also See :- 500 Sapno Ka Matlab : 500 सपनो का मतलब

 

3- अगर आप पहले से शादीशुदा है और आपको अपनी शादी का सपना आता है तो इसका मतलब यह है कि आपकी कोई अधूरी इच्छा पूर्ण होने वाली है और अगर आप कुछ नया काम करने वाले है तो आप उस चीज की तैयारी अच्छे से कीजिये। आपको सफलता जरूर मिलेगी।

4- सपने में शादी में अपनी शादी का कार्ड देखना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसका मतलब यह है कि आपकी जल्द ही अच्छे घर मे शादी होने वाली है।

5- अगर आपकी शादी नही हुई है और अगर आप सपने में अपनी शादी टूटते हुए देखते है तो इसका मतलब यह नही है कि आपकी भविष्य में शादी टूट जाएगी। इस सपने का यह मतलब है कि आपकी शादी होना आपके पक्ष में नही है, पर शादी का पक्ष जल्द ही आपके पक्ष में हो जाएगा। इसलिए इस सपने के वजह से चिंतित और विचलित होने की जरूरत नही है।

6- सपने में बारात जाते देखने का मतलब यह है कि आपकी समाज मे मान-संम्मान बढ़ने वाला है। आपका जो भी सोशल नेटवर्क है वो भी बढ़ने वाला है। जिसके कारण आने वाले समय मे आपको बहुत लाभ मिलने वाले है।

7- अगर आप सपने मे दूसरे की शादी देखते है तो इसका यह मतलब है कि आपको आपकी जिंदगी में नई शुरुआत करने की जरूरत है। आपको अपने जिंदगी में खुश रहने की जरूरत है। नई चीजो की शुरुआत करने के बारे में आपको सोचना चाहिए।

 

Note : Sapne Mein Apni Shadi Dekhna

उम्मीद करते हैं आपको Sapne Mein Apni Shadi Dekhna के बारे में पढ़ कर मजा आया हो गा . यह लेख में हमन Sapne mein shadi dekhna और Sapne me shadi fix hona के बारे में बताया है .  दोस्तों कमेंट सेक्शन में आप अपनी परेशानी वह सुझाव के बारे में जिक्र जरूर  जरूर करें . हमारा Viral News का ब्लॉक पढ़ने के लिए यहां click करें .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *