Sapne Mein Billi Dekhna दोस्तों, हमारे देश में लोग कितना ही पढ़ लिख ले पर उनकी सोच हमारे बूढे-बुजर्गो की तरह थोड़ी जरूर रहती है। कुछ बेचारे ऐसे होते हैं जो दर पीढ़ी दर चलते रहते हैं और जब कभी ऐसा होता है तो लोगो को उनके बड़े-बुजुर्गों द्वारा कही गयी बाते याद आ जाती है और यह बातें कुछ हद तक सही भी होती है। हमारे देश मे किसी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ का ध्यान जरूर रखा जाता है। पशु-पक्षियों की छठी इंद्री बहुत ही तेज होती है। उन्हें भविष्य में होने वाली घटनाओं का पहले ही अंदाजा लग जाता है। बिल्ली भी उन्हीं में से एक होती है। इसलिए अगर सपने में आप बिल्ली को देखते है, तो इसका क्या मतलब है यह आज हम आपको बताने जा रहे है।
Sapne Mein Billi Dekhna सपने में बिल्ली देखना – Sapne me billi ka jhapatna

सपने में बिल्ली देखना
Sapne Me Cat Dekhna :-
सपने में बिल्ली देखना – sapne mein billi dekhna
अगर आप सपने में बिल्ली देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपका भविष्य में किसी से बहुत बड़ा झगड़ा होने वाला है। इसलिए यह संकेत है कि आपको आने वाले भविष्य में सतर्क रहना है और अपने मन को शांत बनाए रखना है जिससे किसी भी बुरी परिस्थिति आने पर आप उससे आसानी से निजात पा सके।Sapne Mein Billi Dekhna
Also See :- Sapne Me Saap Dekhna सपने में सांप देखना
सपने में सफेद बिल्ली देखना – Sapne me bhuri billi dekhna
सपने में सफेद बिल्ली दिखाई देने का मतलब यह है कि आपको भविष्य में पैसों की समस्या आने वाली है। हो सकता है जो पैसे आपको मिलने वाले हैं वह आपको नहीं मिलेंगे या मिलने में देरी लग सकती है। इसलिए आपको पेसो को लेकर अपने जीवन मे सतर्कता बनाए रखनी है।
सपने में काली बिल्ली देखना – Sapne mein kali billi dekhna
अगर आप सपने मे काली बिल्ली देखते है तो इसका यह मतलब है कि आने वाले समय मे आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है दुर्भाग्य पुर्ण घटना घटने वाली है। इसलिए आपका छोटी से छोटी बातों पर ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए।
सपने में कुत्ते-बिल्ली की लड़ाई देखना –
अगर आप सपने में कुत्ते बिल्ली की लड़ाई देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपका भविष्य में किसी के साथ झगड़ा होने वाला है जिससे आपको और ज्यादा चोट भी लग सकती है। यानी हाथापाई-मारामारी की घटना आपके जीवन मे हो सकती है। इसलिए आपको अपने आप को बचाये रखना है और लड़ाई से दूर रहना है।
सपने में दो बिल्लियों की आपस मे लडाई देखना –
अगर आप सपने में दो बिल्लियों को आपस में लड़ाई करते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपका आपके परिवार में, आस-पड़ोस में या अपने ही किसी अच्छे दोस्त से झगड़ा होने वाला है। इसलिए आपको किसी भी अपने से लड़ाई नही करनी है। आपको आपका मन शांत बनाये रखना है।
सपने में बिल्ली का रोना देखना –
अगर आप सपने मे बिल्ली का रोना देखते हैं तो इसका यह मतलब है कि आपको जल्द ही अपने किसी प्रियजन की मौत की खबर सुनाई दे सकती है। इसलिए आपको पहले से अपने मन को मजबूत बनाये रख लेना है।
सपने में बिल्ली का दूध पी जाना देखना –
अगर आप सपने में बिल्ली का दूध पी जाना देखते हैं तो इसका यह मतलब है कि आप को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको ऐसी कठिनाइया आने पर हिम्मत से काम लेना है।
Note : Sapne Mein Billi Dekhna
उम्मीद करते हैं आपको Sapne Mein Billi Dekhna के बारे में पढ़ कर मजा आया हो गा . यह लेख में हमन sapne mein billi ka katna और sapne me cat dekhna के बारे में बताया है . दोस्तों कमेंट सेक्शन में आप अपनी परेशानी वह सुझाव के बारे में जिक्र जरूर जरूर करें . हमारा Viral News का ब्लॉक पढ़ने के लिए यहां click करें .